कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी कहां चाय बेचते थे, मीडिया पता लगाए। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री भावुकता की नौटंकी करना बंद करें। उन्होंने सवाल किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री कैमरून सुबह से शाम तक उसी पोशाक में मिल जाएंगे, जबकि मोदी फैशन शो की तरह कपड़े बदलते हैं और बात करते हैं गरीबी की।